spot_img

Jaunpur : अजित पवार के साथ जौनपुर की पिंकी माली का भी निधन

केराकत तहसील के भैसा गांव में शोक की लहर, हर आंख नम
जौनपुर : (Jaunpur)
महाराष्ट्र में उप मुख्यमंत्री अजित पवार के साथ हुए विमान हादसे में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की एक युवती की भी जान चली गई। हादसे में जान गंवाने वाली 29 वर्षीय पिंकी माली (plane crash in Maharashtra involving Deputy Chief Minister Ajit Pawar. 29-year-old Pinky Mali) विमान में केबिन क्रू के रूप में तैनात थीं। उनके असामयिक निधन की खबर मिलते ही केराकत कोतवाली क्षेत्र के पैतृक गांव भैसा में गहरा शोक व्याप्त हो गया।

परिवार में पिंकी के अलावा एक भाई करन और बहन प्रीति (brother, Karan, and a sister, Preeti) हैं। हादसे की सूचना गांववालों को टेलीविजन समाचारों के माध्यम से मिली, जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोग एक-दूसरे के घर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं।

पिंकी के निधन से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे जनपद में शोक का माहौल है। माली समाज में इस घटना को गहरी क्षति के रूप में देखा जा रहा है। समाज के लोग पिंकी की सादगी, मेहनत और उनके पिता की मिलनसार छवि को याद कर भावुक हो उठे हैं।

पिंकी के पिता शिवसेना के नेता
जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित भैसा गांव की मूल निवासी पिंकी माली पेशे से एविएशन क्षेत्र में कार्यरत थीं और हाइसे श्रेणी के विमान में केबिन क्रू की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। पिंकी के पिता शिवकुमार माली (Pinky’s father, Shivkumar Mali) महाराष्ट्र में शिवसेना से जुड़े सक्रिय नेता हैं और उनका गांव से आज भी भावनात्मक जुड़ाव बना हुआ था। ग्रामीण अशोक सिंह के अनुसार, शिवकुमार माली हर वर्ष गांव में दुर्गा पूजा का आयोजन कराते थे और करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही गांव आए थे। वर्तमान में पिंकी का पूरा परिवार मुंबई में निवास करता था।

बारामती से जाना था नांदेड़
पिंकी के चचेरे भाई कृष्णा माली (Pinky’s cousin, Krishna Mali)ने बताया कि वह अपने काम को लेकर बेहद उत्साहित रहती थीं। उन्होंने परिवार से यह भी कहा था कि किसी फ्लाइट के दौरान वह अजित पवार से बात कराने का प्रयास करेंगी। वहीं, उनके भाई करन के अनुसार, हादसे वाले दिन सुबह पिंकी से फोन पर बात हुई थी, जिसमें उन्होंने बारामती से नांदेड़ जाने की जानकारी दी थी। इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका।

अपना दल (एस) ने जताया शोक
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव एवं माली समाज के वरिष्ठ नेता पप्पू माली (Apna Dal (S) National Secretary and senior leader of the Mali community, Pappu Mali) ने इसे समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि शिवकुमार माली वर्षों पूर्व आजीविका के लिए मुंबई गए थे और कड़े परिश्रम से अपने परिवार को अंदर तक झकझोर गया है।को सम्मानजनक स्थान दिलाया। पिंकी का असमय जाना हर किसी को अंदर तक

Mumbai : यह केवल हादसा, राजनीतिक रंग न दें: शरद पवार

मुंबई : (Mumbai) इस हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) के निधन की खबर फैलते ही राज्यभर में माहौल गमगीन...

Explore our articles