spot_img

Jaunpur : चन्द्र दर्शन के बाद अदा की जायेगी ईद की नमाज

जौनपुर : शाही ईदगाह की बैठक ईदगाह के प्रागंण में अध्यक्ष एडवोकेट मुमताज मंसूरी की अध्यक्षता में हुई। जिसका प्रारंभ तिलावत ए कलाम से हाफिज सरवर ने किया। बैठक में हफीज शाह, रियाजुल हक, कमालुद्दीन अंसारी, मो शोएब ने ईदगाह में हो रहे कार्य को लेकर चर्चा किया। साथ ही सभी ऐ एक राय में ईद की नमाज सकुशल संपन्न कराए जाने पर जोर दिया।

नमाज का वक्त सुबह 9 बजे ईदगाह में और फितरे की रकम 64 रूपए तय की गई। वहीं प्रवक्ता रियाजुल ने बताया कि शहर की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में भी नमाज होगी जिनका अलग—अलग समय है। बताया गया कि गुरुवार को शाही ईदगाह मछलीशहर पड़ाव पर 9 बजे सुबह, शर्की बड़ी मस्जिद में 9:15, खानकाह रशीदिया में 9:05, मदीना मस्जिद मदरसा हनफिया में 8:45, आलम मस्जिद नसीब खां मंडी में 8 बजे, मदीना मस्जिद सब्जी मंडी में 9:15, जामा मस्जिद बल्लोच टोला में 8 बजे, ईदगाह आदमपुर में 8:15, दारा शिकोह मस्जिद मियांपुर में 7 बजे, आया मस्जिद में 7 बजे, हकीमी मस्जिद बाग ए अरब सिपाह में 7:30, लाल दरवाजा में 7:30, हादी रजा मस्जिद पॉलिटेक्निक चौराहा में 8:50 बजे होगी।बैठक का संचालन एडवोकेट नेयाज ताहिर ने किया।

Mumbai : बॉक्स ऑफिस पर ‘हैप्पी पटेल’ और ‘राहु केतु’ फुस्स, 44 दिन बाद भी ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम

मुंबई : (Mumbai) बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते नई रिलीज फिल्मों से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन नतीजे निराशाजनक साबित हुए हैं। आमिर...

Explore our articles