Jaunpur : बाजार गये युवक का पम्पिंग सेट के पास मिला शव

0
145

जौनपुर : केराकत थाना क्षेत्र के धरौरा नई बाजार गांव के सड़क किनारे लगे पम्पिंग सेट मशीन के पास बुधवार की सुबह एक युवक के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मृतक की पहचान हरिदास राम 42 वर्ष पुत्र स्व पतिराम राम हुरुहुरी निवासी के रूप में हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

बुधवार सुबह ग्रामीण जब खेत की तरफ शौच के लिए जा रहे थे तभी उनकी निगाह सड़क किनारे लगे पम्पिंग सेट के टंकी के पास शव पर पड़ी। देखते ही देखते आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा व प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक की टीम को बुलाकर सुराग लगाने का प्रयास किया। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर सैम्पल लेकर चली गयी। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम घटना का सुराग लगाने में असफल रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हत्या का कारण क्या है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम होगा। परिजनों के अनुसार मृतक मंगलवार की शाम बाजार करने गया था। देर रात घर वापस न आने पर काफी खोजबीन की गई, मगर कुछ पता नहीं चल सका। सुबह शव मिलने की सूचना हुई तो मौके पर आकर हरिदास का शव देख पैरों तले से जमीन खिसक गई। परिजनों ने हत्या होने की आशंका जताई है।

गौरतलब है कि मृतक हरिदास 3 भाईयों में सबसे बड़ा था। मुम्बई में प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार भरण पोषण करता है। वह 3 माह से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी जलालपुर समूह सहायता में कार्य करती है जो पिछले दो सप्ताह से अपने माइके गई हुई थी। मृतक के दो पुत्र सूरज 20 वर्ष, श्रेयांश 8 वर्ष व एक पुत्री सिमरन 19 वर्ष है। परिजनों के अनुसार मृतक टीवी का मरीज था जिसका इलाज चल रहा था।