Jaunpur : हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया छठ पूजा का पर्व,हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भास्कर को दिया अर्ध

0
60

जौनपुर : (Jaunpur) बिहार के प्रसिद्ध पर्व में शुमार छठ पूजा बिहार (Chhath Puja, a famous festival of Bihar) से होता हुआ पूरे देश और खासकर पूर्वांचल के जनपदों में धूम धाम से मनाया गया।भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ पूजा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। छठ पूजा के चौथे व अंतिम दिन मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। मंगलवार सुबह तीन बजे से ही पूजा सामग्री और दउरा सिर पर लेकर लोग छठ पूजा घाटों पर पहुंचे।

श्रद्धालु छठ गीतों पर डीजे के धुन पर डांस करते हुए घाटों तक पहुँचे। जिले के प्रमुख घाटों जैसे गोपी घाट, अचला घाट, बीबीपुर घाट, बेलाव घाट आदि पर श्रद्धालुओं का सुबह तीन बजे से ही सैलाब उमड़ पड़ा है।सूर्य उदय से पूर्व घाटों पर लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी गयी।जहां व्रती महिलाओं ने पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने परिवार, विशेषकर बेटों और पतियों की लंबी उम्र के लिए मंगलकामना कर व्रत का पारण किया।

इस दौरान घाटों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं।सुबह से ही महिलाओं ने पूजा की तैयारी शुरू कर दी थी। अर्घ्य देने के लिए फलों को सूप या डलिया में संतरा, अनानास, गन्ना, सुथनी, केला, अमरूद, शरीफा, नारियल, ठेकुआ आदि को सजाकर रखा।इस वर्ष छठ पूजा का आयोजन शनिवार को नहाए-खाए से शुरू हुआ था, जब व्रती महिलाओं ने चावल, चने की दाल और लौकी की सब्जी का सेवन किया। रविवार को “खरना” था, जिसमें महिलाओं ने गुड़ और गाय के दूध से बने खीर का सेवन किया। इसके बाद निर्जल व्रत की शुरुआत हुई,सोमवार को ब्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्ग दिया।

वहीं अंतिम दिन मंगलवार को उगते हुए सूर्य भगवान को अर्ग देने के बाद प्रसाद वितरण कर पारण किया।इस व्रत में व्रति माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए सूर्यदेव और माता षष्ठी की उपासना करती हैं। इसे सूर्यषष्ठी भी कहा जाता है, क्योंकि इस दिन सूर्यदेव समस्त वैभव प्रदान करने के साथ ही माता षष्ठी अपने भक्तों को पुत्रों की आशीर्वाद देती हैं और उनकी रक्षा भी करती हैं।

मंगलवार को छठ महापर्व के अंतिम दिन (last day of Chhath Mahaparva) गोमती नदी के घाटों (ghats of Gomti river) पर सुरक्षा के दृष्टिगत डीएम डॉ दिनेश चंद्र व एसपी डॉ. कौस्तूभ अपने मातहतों के साथ नदी के अंदर स्टीमर से तथा पैदल निरीक्षण कर जायजा लेते रहे,सभी श्रद्धालुओं को लगातार आस्वस्त करते रहे।डीएम व एसपी ने जॉनपुर वासियों को छठपूजा की बधाई दी।डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराया गया है।उन्होंने एसपी डॉ कौस्तूभ की तारीफ कर कहा कि जैनपुर के गोमती नदी के घाटों पर लाखों की भीड़ को नियंत्रित करते हुए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखा।