Jammu : जीसीडब्ल्यू परेड में मिशन लाइफ के तहत सप्ताह भर चलने वाला कार्यक्रम संपन्न

0
146

जम्मू : एनएसएस जीसीडब्ल्यू परेड, जम्मू द्वारा आयोजित मिशन लाइफ पर सप्ताह भर चलने वाला कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। कालेज की एनएसएस इकाइयों ने इको क्लब, साइंस क्लब और नेहरू युवा केंद्र संगठन जम्मू के सहयोग से 30 मई से मिशन लाइफ पर एक सप्ताह तक चलने वाले जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया था जिसका सोमवार को समापन हुआ। कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.पी. सारस्वत की देखरेख में हुआ।

उद्घाटन सत्र में कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों को पर्यावरण दिवस मनाने की प्रासंगिकता और प्लास्टिक प्रदूषण को दूर करने की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों, इको क्लब और साइंस क्लब के छात्र सदस्यों सहित लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न सत्र आयोजित किये गये थे, जिसमे भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन, ‘जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी: स्थिरता का एक तरीका” विषय पर कार्यक्रम, बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन विषय पर क्विज प्रतियोगिता, शरीर की पोषण सामग्री और स्वस्थ जीवन शैली के लिए विभिन्न योग आसनों पर जागरूकता कार्यक्रम तथा अन्य शामिल थे।