जम्मू : (Jammu) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने मंगलवार को जम्मू के अखनूर सीमा क्षेत्र में 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक हेरिटेज म्यूजियम का उद्घाटन किया। यह जानकारी सेना के एक रक्षा प्रवक्ता ने दी। राजनाथ सिंह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Rajnath Singh along with Chief of Defense Staff) (सीडीएस) के साथ लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और वरिष्ठ अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच उनका स्वागत किया। उन्होंने टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में मनाए गए 9वें सशस्त्र बल वेटरन्स डे कार्यक्रम में भाग लिया।
संग्रहालय में जम्मू-कश्मीर में विभिन्न युद्धों में इस्तेमाल किए गए हथियारों और युद्ध नायकों की मूर्तियों को प्रदर्शित किया गया है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में जम्मू, अखनूर, पल्लंवाला, रखमुठी, नौशेरा और सुंदरबनी के 1,000 से अधिक दिग्गज शामिल हुए।