
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में जी-20 के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस कड़ी में 16 सदस्यीय एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इसमें आईएएस, जेकेएएस, आईपीएस और आईआरएस स्तर के अधिकारी शामिल हैं। समिति के सदस्य तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। जी-20 के तहत प्रदेश में विभिन्न देशों/संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे। सरकार खासतौर पर जी-20 के माध्यम से कश्मीर में शांति का संदेश दुनियाभर में पहुंचाने के प्रयास में जुटी है।
सदस्यों की उच्च स्तरीय समिति में इन लोगों के नाम
सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव डॉ. पीयूष सिंगला की ओर से जारी एक आदेश में उच्च स्तरीय समिति में वित्तीय आयुक्त गृह विभाग राज कुमार गोयल को चेयरमैन बनाया गया है। समिति के सदस्यों में डीजीपी दिलबाग सिंह, विशेष डीजीपी अपराध जांच विभाग जेएंडके रश्मि रंजन स्वैन, प्रधान सचिव जलशक्ति विभाग शालीन काबरा, आवास व शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव धीरज गुप्ता, प्रधान सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग प्रशांत गोयल, प्रधान सचिव लोक निर्माण कार्य (आरएंडबी) विभाग शैलेंद्र कुमार, प्रधान सचिव विद्युत विकास विभाग एच राजेश प्रसाद शामिल हैं। साथ ही प्रधान सचिव उच्च शिक्षा विभाग आलोक कुमार, अतिरिक्त निदेशक डीजीपी सुरक्षा शिव दर्शन सिंह जमवाल, आयुक्त सचिव वन, पारिस्थितिकी व पर्यारण विभाग संजीव वर्मा, पांडुरंग कोंडबराओ पोले मंडलायुक्त कश्मीर, पर्यटन विभाग के प्रशासनिक सचिव सरमद हफीज, प्रशासनिक सचिव सांस्कृतिक विभाग जुबेर अहमद, आयुक्त नगर निगम श्रीनगर आथर आमिर उल शफी और जेएंडके झील संरक्षण व प्रबंधन प्राधिकरण के उपचेयरमैन बशीर अहमद भट्ट शामिल हैं।