जम्मू : (Jammu) भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रभारी तरुण चुग (BJP National General Secretary and BJP in-charge for Jammu and Kashmir, Tarun Chugh) ने आज कहा कि दोनों उपचुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों की हार के बाद उमर अब्दुल्ला सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है।
उमर अब्दुल्ला द्वारा खाली की गई बडगाम विधानसभा सीट (Budgam Assembly seat) पर उमर अब्दुल्ला के लिए यह बहुत बड़ा अपमान है क्योंकि उन्होंने पहले यह सीट जीती थी और मतदाताओं से उनका साथ देने का वादा किया था। चुग ने कहा कि उमर अब्दुल्ला का कपटी राजनीतिक चरित्र उनके अपमान से पूरी तरह उजागर हो गया है। चुग ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के नतीजे उमर अब्दुल्ला सरकार की हर मोर्चे पर निराशाजनक विफलता को दर्शाते हैं।
उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की हार इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जम्मू-कश्मीर की जनता कुछ खास परिवारों की राजनीति और उनके विभाजनकारी एजेंडे से आगे बढ़ने को तैयार है। नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार दियानी रानी (BJP candidate Diyani Rani) की जीत की सराहना करते हुए, चुघ ने कहा कि राज्य की जनता ने एक बार फिर मोदी सरकार की विकास और प्रगतिशील नीतियों में अपना विश्वास और भरोसा जताया है।
चुघ ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों ने साफ तौर पर दिखा दिया है कि उमर अब्दुल्ला सरकार ने अपने अकुशल और अक्षम शासन से केंद्र शासित प्रदेश की जनता को निराश किया है।
चुघ ने ज़ोर देकर कहा कि इन नतीजों ने पार्टी में नई ऊर्जा का संचार किया है। “भाजपा एक विकसित भारत सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करती रहेगी, जहाँ हर नागरिक को प्रगति का लाभ मिले और तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति हमेशा के लिए अतीत की बात हो जाए।”



