JAMMU: उप राज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर में आज करेंगे जी-20 पर्यटन कार्य समूह बैठक का उद्घाटन

0
202

जम्मू:(JAMMU) जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा आज (सोमवार) श्रीनगर में डल झील किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय ‘जी-20 पर्यटन कार्य समूह’ की बैठक का उद्घाटन करेंगे। बैठक का समापन 24 मई को होगा। बैठक में विभिन्न राष्ट्रों के 60 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। चीन और तुर्किये इसमें भाग लेने से इनकार कर चुके हैं।

कई केन्द्रीय मंत्रियों के शामिल होने की भी उम्मीद है। आज दोपहर बाद प्रतिनिधियों का एसकेआईसीसी में आगमन होगा। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उनका स्वागत होगा। क्राफ्ट बाजार में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। मंगलवार को आर्थिक विकास व सांस्कृतिक संरक्षण के लिए फिल्म पर्यटन विषय पर सत्र होगा। इको टूरिज्म पर भी एक अलग सत्र होगा।