JAMMU KASHMIR : भारत-संयुक्त अरब अमीरात की निवेशक बैठक : LG ने श्रीनगर में प्रदेश के सबसे बड़े मॉल की रखी आधारशिला

JAMMU KASHMIR : India-UAE investor meeting: LG laid the foundation stone of state's largest mall in Srinagar

जम्मू कश्मीर: (JAMMU KASHMIR) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्रीनगर के सेमपोरा इलाके में पहली प्रत्यक्ष विदेशी निवेश परियोजना की आधारशिला रखी, जहां 250 करोड़ रुपये की लागत से एक मेगा-मॉल बनेगा। इसे प्रदेश का सबसे बड़ा मॉल बताया जा रहा है। उपराज्यपाल ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित ईएमएएआर समूह ने एक मेगा मॉल स्थापित करने के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है। सेमपोरा में 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में यह मॉल बनकर तैयार होगा। एम्मार समूह मॉल के अलावा जम्मू और श्रीनगर में एक-एक आईटी टावर स्थापित करने में भी निवेश करेगा। इससे समूह का कुल निवेश 500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

‘कम से कम समय में पूरा हो निर्माण कार्य’
इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि एम्मार समूह द्वारा किया गया निवेश अभी शुरुआत है। उन्होंने कंपनी से मॉल को कम से कम समय में पूरा करने को सुनिश्चित करने का आग्रह किया। एलजी ने कहा कि कुछ लोगों की जेके में नकारात्मक मानसिकता है और वे सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहते हैं क्योंकि वे यूटी में हो रहे बड़े विकास को पचा नहीं पा रहे हैं।
सरकारी जमीन सरकार के पास ही रहेगी’
मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रदेश ने 5 अगस्त, 2019 के बाद एक बड़ा परिवर्तन देखा है। सरकारी भूमि को कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे में रखा गया था, जिसे वापस ले लिया गया है। प्राप्त भूमि का उपयोग उद्योगों, युवाओं के लिए खेल के मैदानों और जान गंवा चुके लोगों के लिए कब्रिस्तान स्थापित करने के लिए किया जाएगा। उपराज्यपाल ने कहा कि सरकारी जमीन सरकार के पास ही रहेगी, आने वाले समय फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।

महिला उद्यमी संस्थान की भी शुरुआत
एलजी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में देश के बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुकाबले में सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तेलंगाना के बाद पहली महिला उद्यमी संस्थान की भी शुरुआत की गई है।