जम्मू : (Jammu) जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने मंगलवार को कठुआ ज़िले में एक पाकिस्तानी आतंकवादी आका की अचल संपत्ति (Pakistani terrorist master in Kathua district) ज़ब्त कर ली। यह संपत्ति आतंकवादी तंत्र की कड़ी तोड़ने के अपने प्रयासों के तहत ज़ब्त की गई है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कठुआ की अतिरिक्त सत्र अदालत के आदेश पर बनी तहसील के लोवांग गाँव निवासी (resident of Lowang village of Bani tehsil) मोहम्मद अशरफ़ की 16.5 मरला ज़मीन ज़ब्त की गई। उन्होंने कहा कि अशरफ़ दो दशक पहले आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुआ था और बाद में उसने अपना ठिकाना सीमा पार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 85 के तहत की गई क्योंकि आरोपी 2001 में बानी पुलिस स्टेशन में दर्ज एक आतंकवाद से संबंधित मामले में वांछित था। उन्होंने बताया कि मामले की पुलिस जाँच के दौरान संपत्ति की पहचान भगोड़े के रूप में हुई।