जम्मू : जम्मू कश्मीर कला, संस्कृति, भाषा अकादमी द्वारा सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय एंटी ड्रग दिवस पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। जिसमें दृश्य नट मंच ने डोगरी नुक्कड़ नाटक होशियार खबरदार का मंचन किया। जिसका लेखन और निर्देशन पवन वर्मा ने किया था।
पहले नुक्कड़ नाटक का मंचन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में किया गया। नाटक में नशे से होने वाली हानियां, नुकसान और दुरुपयोगों के बारे में बताया गया। नशा आज समाज की जड़ों को खोखला करता जा रहा है और भारत का युवा ज्यादातर इसकी चपेट में आ रहा है। नाटक में भी इन्हीं चीजों पर जोर डालकर बताया गया। काफी संख्या में दर्शकों ने इस नाटक को देखा, सारहा और अपने विचार भी हमारे साथ साझा किये।
नाटक का दूसरा मंचन रेलवे स्टेशन में किया गया जिसकी चश्मदीद गवाह खुद जम्मू कश्मीर पुलिस की डीएसपी वेलफेयर मैडम अल्बीना मलिक बनीं। उन्हें नाटक बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है। हमें इसकी रोकथाम के लिए कार्य करने चाहिए और सरकार और पुलिस मिलकर यह कार्य कर भी रही है। आप जैसे युवा इन नाटकों के माध्यम से इस मुहिम में अपना योगदान दे रहे हैं यह बड़ी सराहनीय योग्य बात है। रेलवे स्टेशन में कईं दशकों, यात्रियों ने इस नाटक का मज़ा लिया और दृश्य नट मंच के कलाकारों के बेहतरीन अभिनय की हौंसलाफ़्ज़ाई भी की।
नाटक में पवन वर्मा, दीपिका सिंह, अनु शर्मा, पंकज शर्मा, राहुल सिंह, विकास लखनोत्रा, अमन मल्होत्रा, साहिल चौधरी और गरिमा शर्मा ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।