जम्मू: (Jammu) जम्मू संभाग के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टेम्पो और ट्रक के बीच टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और ग्यारह अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना बुधवार देर रात को तब हुई जब जम्मू से श्रीनगर जा रहा एक टेम्पो ट्रैवलर बनिहाल के शबनबास इलाके में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया। अधिकारियों ने बताया कि टेम्पो ट्रैवलर में 16 यात्री सवार थे जिनमें केरल के 12 पर्यटक शामिल थे।
अधिकारियों के अनुसार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ग्यारह अन्य मामूली रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।