जम्मू : (Jammu) जम्मू संभाग के डोडा में आज भूकंप (earthquake struck) आया। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण ज्यादातर लोगों को इसकी कंपन महसूस नही हुई। इस भूकंप में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) (NCS) के अनुसार सोमवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में 02ः47 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप 5 किमी की गहराई पर आया जिसका केंद्र अक्षांश 33.10 उत्तर और देशांतर 76.18 पूर्व पर स्थित था। अभी तक किसी के हताहत होने या क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है।



