जम्मू : (Jammu) पुंछ में आतंकी हमले में बलिदान हुए वायुसैनिक विक्की पहाड़े को वायुसेना ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। बलिदानी जवान की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए वायुसेना ने उनकी बहादुरी को सलाम किया। सोशल मीडिया हैंडल पर जारी एक संदेश में वायुसेना ने कहा सीएएस एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय वायु सेना के सभी कर्मी बहादुर कॉर्पाेरल विक्की पहाड़े को सलाम करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में पुंछ सेक्टर में सर्वाेच्च बलिदान दिया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वे दुख की इस घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।