जैसलमेर (Jaisalmer): सीमांत जिले जैसलमेर में निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना मे शहरी एवं ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (SWEEP) गतिविधियों के तहत सतरंगी सप्ताह (Democratic Week) का लोकनृत्य के साथ सोनार दुर्ग से भव्य आगाज हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी (Collector) आशीष गुप्ता ने इस मौके पर मतदाता जागरुकता से ओतप्रोत मूवी का शुभारम्भ किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मतदान के दिवस सभी मतदाता अपने अमूल्य मत का अवश्य ही प्रयोग करें। इसके प्रति मतदाताओं को जागरुक करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से धुमन्तु, प्रवासी, विमुक्त, खानाबदोश वर्ग के लोगों को जागरूक करने के प्रयास किये जायेगे। उन्होंने ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा मतदान से ओतप्रोत लोक संगीत को सुना एवं कहा कि इसके माध्यम से मतदाता मतदान करने के लिए अवश्य ही प्रेरित होंगे। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक सांगवान ने ’’ थे वोट दईजो रे…’’ मतदाता जागरुकता गीत का किया लोकार्पण किया। यह गीत कन्हैया शर्मा द्वारा रचित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संभागियों को मतदाता की शपथ दिलाई। इस मौके पर गुणसार लोकसंगीत संस्थान के लोक कलाकार लतीफखां एण्ड पार्टी ने मतदान से ओतप्रोत लोकगीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति की। वहीं लोक कलाकार अनिल एण्ड पार्टी द्वारा ’’ वोट देवण ने जाणो है ’’ एवं ’’ मतदान करें हम ’’ जागरुकता गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
स्वीप के नोडल समन्वयक प्रभूराम राठौड़ ने बताया कि सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक गतिविधि के लिए लक्षित वर्ग व संदेष का निर्धारण किया गया है ताकि प्रत्येक अलग-अलग वर्ग के मतदाता के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों के द्वारा लोकतंत्र के त्याेहार में मतदान के लिए जागरूक किया जा सके। सतरंगी सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जानी हैं। गतिविधियों का लक्षित वर्ग के अनुसार संयोजन किया जाना है ताकि इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर कार्यक्रम की प्रभावशीलता बनाई जा सकें।