Jaipur : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की थी रिकवरी एजेंट की हत्या

0
240

जयपुर : हरमाड़ा थाना इलाके में युवक की गला काट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट किया है। महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करवाई थी। आरोपितों के पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। महिला अपने प्रेमी संग मिलकर पिछले नौ माह से हत्या की साजिश रच रहे थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपित कन्हैयालाल पिछले 15 दिन से कजोड़ सिंह की हत्या करने के लिए रैकी कर मौके की तलाश कर रहा था। आरोपित ने पांच माह पहले भी जगतपुरा में कजोड़ सिंह की हत्या की प्लानिंग की थी, लेकिन घर बदलने के कारण हत्या की योजना को बदलना पड़ा। आरोपित ने कजोड़ सिंह की चाकू से गला रेत कर हत्या की थी। हत्या के मामले को उलझाने के लिए आरोपित ने कजोड़ सिंह के गुप्तांग को काटकर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की। पुलिस ने वारदात को सुलझाने के लिए 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। आरोपित ने पुलिस ने बचने के लिए अपना हुलिया छिपाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया।

डीसीपी पश्चिम अमित बुडानिया ने बताया कि 27 मई को देर रात लोहा मंडी कांटे के पास खाली प्लाट में एक युवक का लहुलुहान हालत में शव पड़ा मिला। युवक का धारदार हथियार से गला काटा हुआ था और शरीर पर अन्य स्थानों पर भी चोट के निशान थे। 300 ये अधिक स्थानों के सीसीटीवी खंगाले गए। डीएसटी व साइबर टीम के सहयोग से थाने की विशेष टीम द्वारा संदिग्धों की तलाश की गई। विभिन्न आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतक कजोड सिंह की पत्नी रामा कंवर के साथ आरोपित कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया गया। महिला रामा कंवर व आरोपित कन्हैयालाल के बीच वर्ष 2021 से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों के आपस में मुलाकात मई 2021 में घरौन्दां कॉलोनी 29 सेक्टर प्रतापनगर में हुई, जहां आरोपित कन्हैयालाल निषाद अपनी बहन प्रिया के साथ रह रहा था और मृतक की पत्नी रामा कंवर अपनी बहन भंवर कंवर के यहां आती जाती थी। दोनों मे प्रेम प्रसंग प्रगाढ होने से कजोड सिंह को रास्ते से हटाने व शादी करने के इरादे से हत्या करने की प्लानिंग बनाई गई। कजोड सिंह सूर्य इन्टरप्राइजेज नामक कम्पनी में रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता था जबकि आरोपित कन्हैयालाल प्रतापनगर में इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम में सैल्समैन का काम करता था। मृतक कजोड सिंह राठौड की पत्नी रामा देवी कंवर ने अपने दोस्त कन्हैयालाल को पति के घर से जाने व वापस आने की पूरी जानकारी देती थी, आरोपित ने कई बार कजोड सिंह का पीछा भी किया। कजोड सिंह के आने जाने वाले रास्तों के बारे में जानकारी हासिल की। आरोपित ने 27 मई को कजोड सिंह की हत्या करने के लिए वाटिका कॉलोनी सांगानेर मार्केट से एक चाकू, कोलिन, ग्लब्स व हैलमेट खरीदे थे। 27 मई को आरोपित कन्हैयालाल अपनी मोटरसाईकिल लेकर नियत योजना के मुताबिक आरोपित रामा कंवर से बात कर मृतक का पीछा किया। प्लानिंग सफल बनाने के लिए मृतक की पत्नी रामा कंवर ने आरोपित कन्हैयालाल से व्हाटसअप कॉल पर कई बार बातचीत की। मृतक अपनी ड्यूटी से शाम को वापस घर पर जाते समय रास्ते में रोककर उसे अपने साथ मोटरसाइकिल पर बिठाया। सीसीटीवी कैमरों में पहचान उजागर नहीं हो इसलिए आरोपित ने पूरे रास्ते मे अपना हैलमेट कहीं पर भी नहीं खोला और उसे बात करने के लिए लोहा मंडी में सूनसान जगह पर ले गया। वहां पर दोनों ने बैठकर साथ में कोल्ड ड्रिंक पी। एक घंटे तक बातचीत करने के बाद में मौका पाकर आरोपित कन्हैयालाल ने अपने बैग से धारदार चाकू निकालकर कजोड सिंह के गले पर वार किया जिस पर मृतक जान बचाने के लिए खाली प्लाट की तरफ दौडा। आरोपित ने पीछा कर गले के दूसरी तरफ चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गला कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की शक की सुई आरोपित ने स्वंय के ऊपर नहीं आए व पुलिस को उलझाने के मकसद से आरोपित ने कजोड सिंह के गुप्तांग को चाकू से काट दिया। कजोड सिंह की हत्या किसी प्रेम प्रसंग की कहानी के रूप में बदलने के लिए व अन्य किसी पर आरोप लगाने के लिए। पुलिस ने कडी से कडी जोडकर आरोपित मृतक कजोड सिंह की पत्नी रामा देवी व कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया। आरोपित 26 वर्षीय कन्हैया लाल निषाद पुत्र रायसिंह निषाद ग्राम महदपुरा राजाखेड़ा धौलपुर का रहने वाला है।