Wednesday, September 27, 2023
HomeJaipurJaipur : विश्वकर्मा योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के...

Jaipur : विश्वकर्मा योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा योजना की पूरे देश में शुरुआत की। इस अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि यह योजना कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से मजबूत करेगी और देश तीव्र गति से विकास करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से स्तंभ की तरह काम कर रहे हैं। देश को उन ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं जिसका सपना हमारे पूर्वज और हम भी देखते हैं। आज देश का तिरंगा देश के साथ ही पूरे विश्व में लहरा रहा है। 2014 से प्रधानमंत्री महिला शक्ति के लिए कार्य कर रहे हैं। सभी योजनाएं गांव- गांव तक पहुंच रही है। विश्वकर्मा योजना आज लॉन्च हो रही है। प्रधानमंत्री देश को आर्थिक और सैन्य शक्ति से मजबूत कर रहे हैं। कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में सुधार करना और यह सुनिश्चित करना है कि वे घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकृत हों।

यह योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी। पीएम विश्वकर्मा के अंतर्गत अठारह पारंपरिक शिल्पों को शामिल किया जाएगा। इनमें बढ़ई,नौका निर्माता,शस्त्रसाज,लोहार,हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला,सुनार, ,कुम्हार ,मूर्तिकार,पत्थर तोड़ने वाला,मोची (जूता/जूता कारीगर),राजमिस्त्री,टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर,गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक),नाई;माला बनाने वाला,धोबी, दर्जी,और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला शामिल हैं।

सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बजट सत्र में विश्वकर्मा योजना की घोषणा कि जो आज लॉन्च हो रही है। छोटे छोटे कामगार और उद्यमी जिनके विकास के लिए कौशल विकास के दौरान प्रशिक्षण अवधि में 500 प्रतिदिन स्टाइफंड भी दिया जाएगा। प्रशिक्षित कारीगरों और उद्यमियों को ऋण मिलेगा और इससे उनका विकास होगा। उन्होंने कहा कि जयपुर में भी सैनिक स्कूल की घोषणा हुई है। इस अवसर पर जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर में भी कार्यक्रम आयोजित किये गए।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर