Jaipur : सरकारी अस्पताल से एक दिन के नवजात बच्चे को चुराने वाली महिला सहित दो लोगों को धर-दबोचा

0
132

जयपुर : बस्सी थाना पुलिस ने थाना इलाके में स्थित सरकारी अस्पताल से दवाई दिलाने के बहाने एक दिन के नवजात बच्चे को चुराकर ले जाने के मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही नवजात बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है। इधर बच्चा सकुशल बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि बस्सी थाना पुलिस ने थाना इलाके में स्थित सरकारी अस्पताल से एक दिन के नवजात बच्चे को चुराकर ले जाने सोनिया सिंह उर्फ सायमा निवासी गोनेर रोड खोहनागोरियान और प्रकाश सैनी निवासी खोहनागोरियान को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने दवाई दिलाने बहाने वारदात को अंजाम देकर एक एसयूवी में फरार हो गए थे। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बच्चा चुराने वालो का पीछा किया। जहां आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से बच्चे को खोहनागोरियान इलाके में छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करके उसके परिजनों को सुपुर्द कर और आरोपितों चिन्हित करते हुए धर-दबोचा।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ने बताया कि बस्सी के उपजिला अस्पातल दौसा निवासी भजन लाल बैरवा की पत्नी कलावती को प्रसव के लिए बस्सी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उसने लड़के को जन्म दिया। वह अस्पताल में भर्ती थी। इस दौरान गुरुवार रात को एक अनजान महिला कलावती के बेड के पास आकर बैठ गई और फिर बच्चे की दादी को बातों में फंसाकर एक दिन के नवजात को लेकर फरार हो गई थी। दादी रामपति के शोर मचाने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया और पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस घटना की जानकारी मिलने पर बस्सी थाना पुलिस ने कंट्रोल रूम की मदद से आसपास के इलाकों में कड़ी नाकाबंदी करवाई। इस बीच 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी बच्चे की तलाश में लगाए और संदिग्ध एसयूवी का लगातार पीछा किया गया। ऐसे में पकड़े जाने के डर से बच्चा चुराने वाली महिला और उसके साथी ने बच्चे को खोह नागोरियान इलाके में छोड़कर फरार हो गए थे।