spot_img
Homecrime newsJaipur : डमी परीक्षार्थी बैठाकर परीक्षा उत्तीर्ण कर चयनित उप निरीक्षक प्रशिक्षण...

Jaipur : डमी परीक्षार्थी बैठाकर परीक्षा उत्तीर्ण कर चयनित उप निरीक्षक प्रशिक्षण के दौरान गिरफ्तार

जयपुर : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 में डमी परीक्षार्थी बैठाकर परीक्षा उत्तीर्ण कर चयनित उप निरीक्षक को प्रशिक्षण के दौरान गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस और एसओजी वीके सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 में परीक्षा के दौरान डमी परीक्षार्थी बैठाकर परीक्षा उत्तीर्ण कर उप निरीक्षक में चयनित होकर राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डालू राम मीणा निवासी महुवा जिला दौसा को एसओजी ने गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपित ने स्वयं के स्थान पर डमी उम्मीदवार के द्वारा दी गई परीक्षा के आधार पर 1402वीं रैंक पर चयनित होने की शिकायत प्राप्त होने पर गोपनीय रूप से जांच की गई। जिस पर एसओजी ने राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का प्रयोग) अधिनियम 1992 के तहत पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल प्रारम्भ की। जहां जांच में राजस्थान पुलिस अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एक उप निरीक्षक को प्रशिक्षण के दौरान दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने पूर्व में वर्ष 2014 से 2023 तक राजस्व विभाग में पटवारी के पद कार्यरत रहा है। पूछताछ में सामने आने के बाद आरोपित के स्थान पर परीक्षा देने वाले आरोपित हरचन्द उर्फ हरीश उर्फ हरसनराम निवासी झांब जिला सांचौर को दस्तयाब किया गया। आरोपित हरचन्द उर्फ हरीश पूर्व में भी एयरपोर्ट थाना जयपुर द्वारा इसी उपनिरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी के रूप में गिरफ्तार हुआ था। उसने पकड़े जाने से पहले दिन डालूराम मीणा के स्थान पर डमी के रूप में परीक्षा दी थी। दोनों आरोपितों के मध्य पैसे के लेनदेन के सबूत भी मिले हैं। आरोपित हरचंद को सांचौर पुलिस लेकर जयपुर आ रही है। एसओजी मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर