जयपुर: (Jaipur) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र की मांगों तथा नीतिगत दस्तावेज के कर्मचारी कल्याण का एक भी बिंदु लागू नहीं करने के विरोध में किए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन की श्रृंखला के तहत गुरुवार 14 सितंबर को शहीद स्मारक जयपुर पर उपवास रखते हुए धरना आयोजित किया जाएगा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार महासंघ के मांग पत्र की लगातार उपेक्षा कर रही है तथा चुनाव से पूर्व जारी अपने घोषणा पत्र, जिसको सरकार बनने के बाद कैबिनेट की प्रथम बैठक में नीति दस्तावेज बना दिया गया, परन्तु एक भी बिंदु लागू नहीं कर रही है। इसके कारण प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में आक्रोश है। इससे आहत होकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है।
महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के 51 सदस्य उपवास करेंगे तथा धरने में महासंघ के विभिन्न घटक संगठनों के प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारी भाग लेंगे। इसके पश्चात भी यदि शासन एवं सरकार द्वारा महासंघ के मांग पत्र एवं स्वयं द्वारा घोषित नीतिगत दस्तावेज पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो विवश होकर महासंघ को आंदोलन और तेज करना पड़ेगा ।
महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज सिंह राठौड़ ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार एवं शासन के द्वारा विगत पांच वर्षों में आंदोलनरत विभिन्न संगठनों से समझौते तो किए गए हैं लेकिन एक भी समझौता लागू नहीं किया गया, जिससे महासंघ से संबद्ध 82 संगठनों में आक्रोश बना हुआ है ।