spot_img

Jaipur : एसआई भर्ती पेपर लीक मामला: कोर्ट ने14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों में से 13 को जेल भेजा, एक को जमानत

जयपुर : एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा- 2021 में पेपर लीक कर और डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने वाले 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (एसआई) को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से 13 को जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले में कोर्ट ने एक ट्रेनी एसआई को जमानत दी है। नकल कर पास होने वाले थानेदारों में नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेश्वरी कुमारी, मनोहर लाल, गोपीराम जांगे, श्रवण कुमार, नारंगी कुमारी, प्रेम सुखी, चंचल बिश्नोई, करणपाल और राजेन्द्र यादव समेत अन्य लोग शामिल हैं। अब इस मामले में एसओजी अन्य संदिग्ध सब इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई की तैयारी में है। इस मामले में करीब 200 सब इंस्पेक्टर एसओजी की राडार पर है जिनके नम्बर सहित अन्य मामलों में गड़बडी की बात सामने आई है। मंगलवार को भी 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेजा गया था। पेश करने से पहले एसओजी ने सभी सब इंस्पेक्टरों की परीक्षा भी ली थी। परीक्षा रिक्रिएशन के माध्यम से एसओजी ने पेपर लीक और डमी केडिडेंट बैठाने की बात को सहीं साबित करने के लिए साक्ष्य जुटाए है जो कि आगामी समय में जरुरत पड़ने पर कोर्ट में पेश किए जा सकते है।

तीन माह की बच्ची की तबीयत खराब, कोर्ट से चंचल को मिली जमानत

पेपर लीक और डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने वाले ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों में चंचल विश्नाई को कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी है। परिवादी के वकील ने कोर्ट में एक याचिका दायर चंचल की तीन माह की बेटी के बीमार होने की जानकारी दी। एक दुहमुहीं बच्ची के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर कोर्ट में दरियादिली दिखाते हुए आरोपी चंचल विश्नोई को जमानत दे दी। चंचल को जब एसओजी ने कोर्ट में पेश किया था तब उसकी बेटी भी उसके साथ की। पेशी के दौरान उसकी बेटी को नानी को सौंप दिया गया था। इसके बाद से लगातार चंचल से एसओजी पूछताछ कर रही है।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles