spot_img
Homecrime newsJaipur : कॉलेज छात्रों के अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने सत्तर किलोमीटर तक...

Jaipur : कॉलेज छात्रों के अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने सत्तर किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा

जयपुर : रामनगरिया थाना इलाके में दो कारों में आए करीब आधा दर्जन अधिक बदमाश तीन कॉलेज स्टूडेंट्स का अपहरण कर ले गए और उसके परिजनों से पांच-पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों का करीब सत्तर किलोमीटर तक पीछा कर छात्रों को सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने अपहरण में काम में ली गई दो कारों को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि रामनगरिया थाना इलाके में शनिवार रात ग्यारह बजे कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने लोटस विला के मेन गेट के पास से तीन कॉलेज स्टूडेंट तरुण, हर्ष, हिमांशु का अपहरण किया और उनके साथ जमकर मारपीट भी की। इसके बाद पांच-पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शहर में नाकाबंदी करवाई। पुलिस जांच में सामने आया है कि रात करीब 10.45 बजे अर्टिगा कार में बैठकर तरुण, हर्ष, हिमांशु और यश जगतपुरा की ओर जा रहे थे। करीब 15 मिनट बाद बदमाशों ने उन्हें रोका था। दो कारों में आए 7-8 बदमाश लाठी-डंडों से लैस थे। स्विफ्ट और अमेज कार में आए बदमाशों के नीचे उतरते ही यश गाड़ी छोड़कर भाग निकला। बदमाशों ने बाकी तीनों को अपहरण कर लिया। तीनों युवक प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट हैं। बदमाश युवकों की कार को साथ ले गए, लेकिन वे कार को मालवीय नगर के डी-मार्ट के पास छोड़ गए। बदमाश तीनों युवकों को अपहरण कर जयपुर से सत्तर किलोमीटर दूर चाकसू के नैनवा गांव में ले गए। यहां तीनों को अपने-अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कॉल कर पांच-पांच लाख रुपए की फिरौती मंगवाने के लिए कहा। इस दौरान पुलिस टीम ने तीनों युवकों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन के आधार पर पुलिस नैनवा पहुंच गई। पुलिस को देखकर अपहरणकर्ता भाग निकले। हालांकि पुलिस ने पीछा कर रिषभ चौधरी निवासी चाकसू और विक्रम सिंह निवासी केकडी को पकड़ लिया। पुलिस ने अपहरण तीनों युवकों को आरोपियों के चंगुल से छुड़वा लिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर