spot_img

Jaipur : राजस्थान में पाली रहा सर्वाधिक गर्म, पारा 47 के पार

जयपुर : राजस्थान में तेज गर्मी ने पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं। माउंट आबू को छोड़ दें तो प्रदेश के सभी शहरों का दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया। बुधवार को पाली प्रदेश में सर्वाधिक गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 47.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सिय, जोधपुर 45, फलौदी 45.4, श्रीगंगानगर 45.2, जालोर में 45.5 और बारां के अंता में 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वनस्थली में 44.1, कोटा में 44.6 और बीकानेर में 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। प्रदेश में दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री तक का उछाल देखा गया है। माउंट आबू में बुधवार का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा।

गर्मी को देखते हुए सरकार ने कलेक्टरों को स्कूलों की छुटि्टयां या उसके समय में बदलाव के लिए जिम्मेदारी दी है। इसके बाद कोटा और झुंझुनूं कलेक्टर ने जिले के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से 11 बजे तक कर दिया है। जयपुर में कुछ स्कूलों में गर्मी को देखते हुए टाइमिंग कम कर दी है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 18 शहरों का रात का पारा 25 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। इसमें आधा दर्जन शहर तो ऐसे हैं जिनका पारा 30 डिग्री के नजदीक पहुंच गया है। अजमेर, अलवर, जयपुर, पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, पाली, जैसलमेर, जोधपुर,बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही और करौली का रात का तापमान 25 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। मंगलवार को प्रदेश में माउंट आबू सबसे ठंडा रहा। वहीं जयपुर में सड़कों पर गर्मी के चलते यातायात भी कम नजर आया। जयपुर में दिनभर हल्की से मध्यम गति की हवाएं चलीं। हालांकि दिन में आसमान में हल्के एवं छितराए बादल नजर आए।

मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा अधिकतम तापमान में 2-3 सेल्सियस और बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान लगाया है। आठ-नौ मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान हीटवेव चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने तेज गर्मी से बचाने के लिए आमजन को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

जयपुर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 10 मई को एक बार फिर मौसम बदलेगा। नए पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के तीन संभागों में आंधी-बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 10-11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इससे उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी और बारिश की संभावना है। इसके प्रभाव से 11 मई से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने तथा हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। राज्य में 12 मई तक कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles