Jaipur : ऑपरेशन वज्र प्रहार: हिस्ट्रीशीटर मंजूर उर्फ बाला की अवैध दुकान और मकान में चला बुल्डोजर

0
99

जयपुर : जयपुर पुलिस ने जयपुर विकास प्राधिकरण की मदद से शुक्रवार को ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत करणी विहार थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर मंजूर उर्फ बाला की अवैध दुकान और मकान पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया। जानकारी के अनुसार थाना इलाके में स्थित गिरधारी पुरा में रहने वाले आरोपी बदमाश मंजूर उर्फ लाला करणी विहार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। मंजूर के साथ उसका भाई नासिर भी हार्डकोर अपराधी है। मंजूर ने आवासीय जमीन पर दुकान बना रखी थीं। जो नियमों के खिलाफ थीं। जिस पर पुलिस ने बुलडोजर चला कर गिरा दिया गया है।

सहायक पुलिस वैशाली नगर आलोक सैनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया जा रहा हैं। इसके तहत आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश हैं। उनके द्वार किए हुए अतिक्रमण और जमीनों पर हुए कब्जे को मुक्त कराया जा रहा है। इस पर पुलिस मुख्यालय के आदेशों पर बुलडोजर से मंजूर के अवैध निर्माण को मुख्य सड़क से हटाया गया है। मंजूर और उसके भाई नासिर ने गिरधारीपुरा में आवासीय भूखंड पर दुकानें बना रही थी। आरोपितों ने इन दुकानों को किराए पर दे रखा था। इससे खुद की आमदनी कर रहे थे लेकिन उनके इस अतिक्रमण से आमजन को भारी परेशानी हो रही थी। शुक्रवार सुबह यह ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान बदमाश के बनाए गए अवैध निर्माण को तोड़ा गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल और जेडीए की टीम ने यह ऑपरेशन किया।

करणी विहार थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि दोनों भाइयों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मंजूर के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, किडनैपिंग जैसे मामले दर्ज हैं। मंजूर उर्फ लाला का भाई नासिर के खिलाफ भी इसी तरह से आपराधिक मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में के बदमाशों की संपत्ति पर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस लगभग काम पूरा कर चुकी है। इन बदमाशों की अवैध संपत्ति, जमीनों पर कब्जा सहित अवैध निर्माण की सूची पुलिस ने बना ली है। बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत अन्य बदमाशों पर भी पुलिस जल्द एक्शन लेने वाली हैं।