Jaipur : एनआईए की कार्रवाईः अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को जयपुर लाकर पूछताछ

0
76

जयपुर : (Jaipur) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) (एनआईए) टीम ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को घर में घुसकर गोली मारने वाले बदमाश नितिन फौजी और रोहित राठौड़ अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से जयपुर के कारोबारियों को हत्या की साजिश रचने के मामले में जयपुर लेकर आई है। इनसे जयपुर के सोडाला थाने में दोनों से पूछताछ की जा रही है।

लॉरेंस गैंग से जुड़े दोनों बदमाशों से पूछताछ के चलते सोडाला थाने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। थाना परिसर और आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उर्वेश और आकाश बंजारा की लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक गुर्गे ने जेल में बंद रोहित राठौड़ से सिग्नल एप के जरिए बात करवाई। इसी दौरान उन्हें रोहित राठौड़ ने जयपुर के एक शराब कारोबारी को उड़ाने का जिम्मा दिया। इसके बाद ये दोनों बदमाश अपने एक साथी कुश के साथ जयपुर आए और होटल में ठहरे. इन तीनों ने शराब कारोबारी की पूरी रैकी की। इससे पहले कि ये वारदात को अंजाम देते। पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि उर्वेश मीणा और आकाश बंजारा करौली में एक युवक की हत्या के मामले में जेल भी गए थे। वहां मामूली विवाद में इन दोनों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। जिसके आरोप में दोनों को पुलिस ने पकड़कर जेल भिजवा दिया था। कुछ समय पहले ही जेल से छूटने पर ये शराब कारोबारी की हत्या की साजिश में शामिल हो गए और रोहित राठौड़ के कहने पर उसकी रैकी भी की।

गौरतलब है कि जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने 11 मार्च को तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए उर्वेश मीणा, आकाश बंजारा और कुश अग्रवाल से पूछताछ में सामने आया कि यह बदमाश जयपुर में एक शराब कारोबारी की हत्या करने आए हैं। यह टास्क उन्हें अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद रोहित राठौड़ ने दिया। जो खुद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल था।