spot_img
HomeJaipurJaipur: राजस्थान में मानसून रिटर्न्स : जयपुर समेत चार संभाग में मानसून...

Jaipur: राजस्थान में मानसून रिटर्न्स : जयपुर समेत चार संभाग में मानसून सक्रिय

जयपुर:(Jaipur) मानसून की दोबारा सक्रियता बढ़ने पर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। लंबे इंतजार के बाद मेहरबान हो रहे मेघों से लोगों को गर्मी के तीखे तेवरों से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो तीन दिन मानसून सक्रिय रहने और जयपुर समेत चार संभागों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

मौसम विभाग ने जयपुर समेत कोटा, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में आज मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं आज और कल कोटा और उदयपुर संभाग में एक दो दिन स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी भी मौसम केंद्र ने जारी की है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले दो तीन दिन छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना है। राजधानी में बीती शाम से तेज रफ्तार हवा चलने और शहर में छिटपुट बौछारें गिरने पर मौसम का मिजाज बदला। हवा में घुली ठंडक से पारे में भी आंशिक गिरावट दर्ज हुई। आज सुबह से शहर में बादलों की रही आवाजाही से झमाझम बारिश होने की उम्मीद है।

प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बावजूद पश्चिमी इलाकों में अब भी गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। कुछ जिलों में दिन में अब भी पारा 40 डिग्री तक दर्ज हो रहा है। पिछले 24 घंटे में बीकानेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41, जैसलमेर 40, श्रीगंगानगर 39.6, जोधपुर 39.2, सीकर और पिलानी में दिन में पारा 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री रहा वहीं रात के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई।

जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध के जलस्तर में रोजाना एक सेंटीमीटर तक गिरावट दर्ज हो रही है। पिछले 20 दिन में बांध का गेज 20 सेंटीमीटर तक कम हो गया है। बारिश के थमे दौर से सहायक नदियों में पानी की आवक कम होने से बांध में भी पानी की आवक बीते एक पखवाड़े से थम चुकी है। त्रिवेणी नदी में भी पानी का बहाव घटकर अब 2.20 मीटर रह गया है। आज बांध का जलस्तर 313.79 आरएल मीटर मापा गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर