Jaipur : हेलमेट पहन कर घर में घुसकर बदमाशों ने मारी युवक को गोली

0
181

जयपुर : विद्याधर नगर थाना इलाके में रविवार देर शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी। जानकारी में सामने आया कि गोली युवक के पैर में लगी। इधर फायरिंग की आवाज सुन कर आसपास के लोग घर के बाहर जमा हो गए। भीड़ जमा होती देख बाइक सवार दोनो बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरन्त उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

थानाधिकारी अजय कांत ने बताया कि थाना इलाके में स्थित ढ़हर के बालाजी मंदिर के पास सनसाईन सिद्वार्थ अपार्टमेंट निवासी नवीन सोनी (32) अपने घर की बालकॉनी में बैठा हुआ था। इस दौरान हेलमेट लगाए दो बाइक सवार युवक उसके घर में घुसे और नाम पूछा। नाम बताते ही एक युवक ने रिवाल्वर से उस पर फायर कर दिया। गनीमत नहीं रहीं की गोली नवीन के पैर में लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में इलाके में तुरन्त ए- क्लास की नाकाबंदी कराई गई। लेकिन हमलावरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस इलाके में और अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।