spot_img

Jaipur : आईफा अवॉड्‌र्स के लिए बॉलीवुड के कई नामी सिताराें का जयपुर में जमावड़ा

जयपुर : (Jaipur) इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) का दाे दिवसीय अवॉड्‌र्स कार्यक्रम जयपुर में शनिवार से होगा। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आठ और नौ मार्च को कई कार्यक्रम होंगे। इसके लिए बॉलीवुड के कई नामी सितारे जयपुर पहुंच गए हैं।

इस इवेंट में शामिल होने के लिए शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं। शनिवार को एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी जयपुर पहुंची। वहीं, ओटीटी के कई बड़े चेहरे जयपुर पहुंचे।
वेब सीरीज पंचायत के सचिवजी जितेंद्र कुमार, पाताललोक वेब सीरीज में चर्चा में आए जयदीप अहलावत और मिर्जापुर के गुड्‌डू भैया यानी अली फजल भी जयपुर पहुंच चुके हैं।
इससे पहले शुक्रवार को शाहरुख खान से लेकर एक्टर कार्तिक आर्यन, बोमन ईरानी, प्रोड्यूसर एकता कपूर, करिश्मा तन्ना, श्रेया घोषाल, नोरा फतेही सहित कई बड़े सितारे जयपुर पहुंचे। देर रात बॉबी देओल, जयदीप अहलावत, अली फजल एयरपोर्ट पहुंचे। शाहरुख ने एयरपोर्ट से कार में बैठने के दौरान फ्लाइंग किस देकर फैंस का अभिवादन किया। शाहरुख तीन दिन जयपुर में रहेंगे। वे नौ मार्च को अवॉड्‌र्स में परफॉर्मेंस देंगे।

नौ मार्च को होगी शोले फिल्म की स्क्रीनिंग

आईफा अवार्ड समारोह के तहत ‘शोले’ और ‘राजमंदिर सिनेमा’ के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। इस आयोजन के जरिए न सिर्फ भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम सफर को सम्मान दिया जाएगा, बल्कि यह भी दर्शाया जाएगा कि जयपुर सिनेमा प्रेमियों और बड़े आयोजनों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है।
राज मंदिर के ऑफिस इंचार्ज अंकुर खंडेलवाल ने बताया कि शोले और राज मंदिर के 50 साल का जश्न आईफा के साथ मना रहे हैं। शोले की एक स्पेशल स्क्रीनिंग नौ मार्च को सुबह 11 बजे रखी गई है। एक अद्भुत सिनेमा को जयपुर में लोग देख पाएंगे, इसे हम खास बनाने में जुटे हुए हैं।

जेईसीसी में रिहर्सल

अवॉड्‌र्स के लिए दो दिन से कई बॉलीवुड स्टार जेईसीसी में रिहर्सल कर रहे हैं। गुरुवार को माधुरी दीक्षित ने परफॉर्मेंस की और शुक्रवार को करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने एंकरिंग की रिहर्सल की। वहीं, नोरा फतेही, शाहिद कपूर ने भी डांस की रिहर्सल की। श्रेया घोषाल ने अपनी परफॉर्मेंस की मंच पर रिहर्सल की। आईफा को खास बनाने के लिए पंजाबी सिंगर मीका सिंह भी रिहर्सल करने पहुंचे। आमेर महल में आईफा अवॉड्‌र्स का शूट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और पारुल गुलाटी साथ नजर आईं। दोनों ने आमेर महल की सीढ़ियां उतरते हुए सीन शूट किया। इस दौरान साथी कलाकार उन पर फूल बरसाते रहे। आईफा डिजिटल अवॉड्‌र्स आठ मार्च को होंगे, जिसे अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे। नौ मार्च को आईफा अवॉड्‌र्स का ग्रैंड फिनाले करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्मेंस देंगे।

Explore our articles