जयपुर : जयपुर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान आपका मोबाइल फिर से आपका अभियान में की गई कार्रवाई के तहत जयपुर कमिश्नरेट की दक्षिण जिला पुलिस ने चोरी-गुम हुए 222 मोबाइलों को ट्रेस कर उनके मालिकों को सुपुर्द किए हैं। लोगों को फोन कर बताया गया कि जयपुर पुलिस ने उनके मोबाइल को बरामद कर लिया है। वह अपने-अपने इलाके के थाने में जाकर मोबाइल ले सकते हैं। पुलिस जांच के बाद बरामद हुए इन 222 मोबाइल की बाजार कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि आपका मोबाइल फिर से आपका अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिले में कई लोगों के मोबाइल गुम होने की सूचना परिवारों की तरफ से पुलिस थानों में दर्ज कराई गई थी। कई परिवादी ने बड़ी मुश्किल से किस्तों पर मोबाइल खरीदा था। इन लोगों के मोबाइल गुम होने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तकरीबन 30 लाख की कीमत के 222 मोबाइल ट्रेस किए और उनके वास्तविक मालिकों को लुटाए। उन्होंने बताया कि जैसे ही गुम मोबाइल के मिलने की सूचना उन्होंने परिवादियों को दी तो चेहरे पर खुशी नजर आई। उन्होंने बताया कि इन मोबाइल को ढूंढने के लिए तकनीकी सूचना प्राप्त कर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुमशुदा मोबाइल को ट्रेस किया गया। वहीं आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया।