spot_img
Homecrime newsJaipur: आबकारी विभाग का जमादार सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Jaipur: आबकारी विभाग का जमादार सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर :(Jaipur) एसीबी की बूंदी टीम (Bundi team of ACB) ने गुरूवार देर रात बारां में कार्रवाई करते हुए आबकारी थाना जिला बारां के जमादार धारा सिंह जाट को परिवादी से सात हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी की बूंदी टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि अवैध शराब की बिक्री के मामले में जब्त मोटरसाईकिल छोडने और केस नहीं बनाने की धमकी देकर आबकारी थाने केपीओ प्रमोद सिंह एवं जमादार धारा सिंह जाट जमादार बीस हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहे हैं। एसीबी बूंदी टीम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए जमादार धारा सिंह जाट जमादार को सात हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित जमादार ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत के रूप में वसूल चुका है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर