जयपुर: (Jaipur) भारतीय वायुसेना द्वारा 15 से 17 सितम्बर तक जयपुर में एक भव्य और शानदार एयर शो का आयोजन किया जाएगा।एयर शो में विश्वप्रसिद्ध इंडियन एयर फोर्स सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (एसकेएटी) दोपहर साढ़े तीन बजे शहर के जलमहल के ऊपर फॉर्मेशन एयरोबेटिक्स का प्रदर्शन करेगी। शाम साढ़े चार बजे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में एशिया की एकमात्र टीम हॉक एमके-132 विमान के नौ विमान फॉर्मेशन को उड़ाते हुए सटीक उड़ान और प्रदर्शन का शानदार और दुर्जेय प्रदर्शन करेगी।
पीआरओ रक्षा कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि हवाई प्रदर्शन आम जनता के साथ-साथ स्कूलों और कॉलेज के छात्रों, नागरिक गणमान्यों, एनसीसी कैडेटों, सेवारत और सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों और उनके परिवारों के लिए खुला रहेगा।