Jaipur : राजस्थान में भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ 10 फरवरी तक

0
207

जयपुर : (Jaipur) राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 29 जनवरी से शुरू हुआ भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ 10 फरवरी तक चलेगा। दोनों सेनाओं ने अब तक एक-दूसरे से आठ दिनों का प्रशिक्षण लिया है, जिसमें रणनीति, अभ्यास, सर्वाेत्तम प्रथाओं पर जानकारी का आदान-प्रदान हुआ है।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि रॉयल सऊदी लैंड फोर्स और भारतीय सेना की संयुक्त टुकड़ियों ने हथियार और उपकरण संचालन, निशानेबाजी, टीम एकीकरण, शारीरिक फिटनेस और संयुक्त राष्ट्र नियमों की बारीकियों को समझने पर केंद्रित प्रशिक्षण भी लिया है। अगले कुछ दिनों में टुकड़ियां युद्ध कौशल के अगले चरण में पहुंच जाएंगी, जिसमें रिफ्लेक्स शूटिंग और संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम देना शामिल है।

उन्होंने बताया कि यह अभ्यास दोनों टुकड़ियों को आपसी तालमेल को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है और साझा सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने, रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाने और दोनों मित्र राष्ट्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।