spot_img

Jaipur : जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री से पकडा 95 लाख रुपये का सोना

जयपुर : जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शारजाह से जयपुर आए एक यात्री से एक किलो 800 ग्राम सोना पकड़ा है। पकडे गए सोने की कीमत बाजार कीमत 95 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने यात्री से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

कस्टम विभाग के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि शारजाह से जयपुर आ रहे एक यात्री अवैध रूप से सोना लेकर आ रहा है। इस पर फ्लाइट जैसे ही जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची तो कस्टम विभाग के अधिकारी फ्लाइट के अन्दर घुस कर सीट पर बैठे हुए लोगों पर नजर रखना शुरू कर दिया। इसके बाद कस्टम के अधिकारी स्कैन के पास जाकर खडे हो गए। जब यात्रियों ने स्कैनर से निकला शुरू किया तो संदेह के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया। सोना मिलने वाले यात्री से कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ कर सामान की जांच की गई। यात्री के बैग में पेस्ट फॉम में सोना मिला। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने सोने की जानकारी होने से इनकार किया, लेकिन बाद में आरोपी ने सोना तस्करी कर लाने की बात स्वीकार की। सोना लाने वाला तस्कर सीकर जिले का रहने वाला हैं और पूर्व में भी विदेश से जयपुर आ चुका हैं।

Mumbai : रिलीज से पहले ही ‘बॉर्डर 2’ की करोड़ों की कमाई

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर 2' (Bollywood actor Sunny Deol's much-awaited film 'Border 2') रिलीज से पहले ही...

Explore our articles