Jaipur : बांसवाड़ा के बागीदौरा में साढ़े चौदह इंच तक बारिश, मकान गिरने व नाले में बहने से पांच की मौत

0
695

जयपुर : राजस्थान में विदाई से पहले मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, प्रतापगढ़, झालावाड़ जिले में झमाझम बारिश हुई है। मौमस विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा, सिरोही, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर, पाली व बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं भारी व कहीं अति भारी बारिश मापी गई है। बंगााल की खाड़ी से आए मौसमी तंत्र के कारण बीते 24 घंटे में 29 जिलों में बारिश हुई है। इनमें से आठ जिलों में चार इंच या उससे ज्यादा पानी बरसा। तेज बारिश के कारण नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ने से माही बजाज, जवाई, कालीसिंध, सोमकमला और कोटा बैराज के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है।

माैसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के बागीदौरा में 365 मिलीमीटर यानी साढ़े 14 इंच बारिश मापी गई है। बीकानेर के कोलायत में 100 मिमी बारिश मापी गई है। माही बांध के 16 गेट खुले हुए हैं। दाहोद मार्ग पर सुरवानिया बांध के भी सभी 10 गेट छह फीट तक खोल दिए गए हैं। प्रतापगढ़ जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। झालावाड़ जिले के कालीसिंध बांध के पांच गेट और भीमसागर बांध का एक गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है। बांसवाड़ा जिले में बीते 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। शनिवार रातभर बारिश हुई। जिला मुख्यालय की कई कॉलोनियों व मुख्य मार्गों पर पानी भरा हुआ है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।

पिछले 24 घंटे में जिले के बागीदौरा में सबसे अधिक 365 मिलीमीटर यानी साढ़े 14 इंच बारिश मापी गई है। बांसवाड़ा में 223, केसरपुरा में 252, दानपुर में 205, घाटोल में 196, भूंगड़ा में 200, जगपुरा में 72, गढ़ी में 110, लोहारिया में 54, अरथूना में 83, बागीदौरा में 365, शेरगढ़ में 270, सल्लोपाट में 272, कुशलगढ़ में 182 और सज्जनगढ़ में 277 मिमी बारिश मापी गई। डूंगरपुर जिले में पिछले दो दिन से तेज बारिश के साथ माही बांध के 16 गेट व सोम कमला आम्बा बांध के दो गेट खोलने से बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील होने से धाम का साबला, गनोड़ा व वालाई तीनो पुलों से संपर्क कट गया है। ऐसे में धाम के मंदिर पुजारी,दुकानदार सहित श्रद्धालुओं करीब 48 लोग फंसे हुए हैं। फिलहाल सभी सुरक्षित है। झालावाड़ और मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण कालीसिंध नदी में भी पानी तेज आना शुरू हो गया, जिसके बाद कालीसिंध बांध के 4 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। इसके अलावा जवाई बांध के दो गेट और कोटा बैराज का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।

उदयपुर-बांसवाड़ा को जोड़ने वाले माही लसाड़ा पुल पर भी पानी की चादर चलने से मार्ग बाधित हो गया। ऐसे में दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई है। प्रतापगढ़ जिले में दो दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है। इसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। धरियावद के नरवाली पुलिया पर पानी के तेज बहाव में चार लोग फंस गए। सूचना पर कलक्टर के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और चारों लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। बांसवाड़ा में बारिश के चलते हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। यहां नाले में बहने से तीन और मकान गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। लगातार बारिश के चलते कुशलगढ़ में 7, आनंदपुरी और अरथूना में एक-एक कच्चा मकान गिर गया। बारिश के चलते कई रास्ते भी बंद है। डूंगरपुर से बांसवाड़ा को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे पर बने लसाड़ा पुल पर भी ज्यादा पानी बह रहा है। इस कारण हाईवे बंद हो गया है। जयपुर-बांसवाड़ा हाईवे भी बंद है। बारिशजनित हादसों में कच्चा मकान गिरने से संतु भील पत्नी पूजा भील निवासी आनंदपुरी, सुकण पुत्र दिनेश लबाना निवासी सज्जनगढ़ की मौत हो गई। वहीं नाले में बहने से कुशलगढ़ निवासी कला पुत्र नाथू कटारा, अमरसिंह पुत्र हवा सिंह और ग्राम पंचायत डूंगरीपाड़ा के सरपंच दिनेश की मौत हो गई।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दवाब का तंत्र आगे बढ़कर वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील हो गया। ये सिस्टम वर्तमान में मध्य प्रदेश की सीमा पर सक्रिय है। वहीं पश्चिमी हवा भी अभी कमजोर हो गई है। इस कारण ये सिस्टम लगातार बंगाल की खाड़ी से आगे निकलकर ओडिसा, छत्तीसगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश तक आ गया है और आगे बढ़कर गुजरात सीमा तक आने की संभावना है। ये सिस्टम इतना प्रभावशाली है कि इसके असर से मध्य प्रदेश, राजस्थान के दक्षिणी हिस्से, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से और गुजरात के जिलों में भारी बारिश हो रही है। 18 सितंबर को पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, जालोर, बाड़मेर में ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, जोधपुर, जैसलमेर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 सितंबर को जोधपुर, जैसलमेर, पाली में येलो और बाड़मेर, जालोर, सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।