spot_img
HomeJaipurJaipur: चक्रवाती तंत्र के असर से कई जिलों में गिरी बौछारों से...

Jaipur: चक्रवाती तंत्र के असर से कई जिलों में गिरी बौछारों से मौसम में घुली ठंडक

जयपुर: (Jaipur) उत्तरी राज्यों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से बदले मौसम का असर राजस्थान में भी दिख रहा है। यहां कई जिलों में देर रात से लेकर अलसुबह तक मेघगर्जन के साथ गिरी बौछारों ने कार्तिक मास में सर्दी का अहसास करा दिया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में आज भी कई जिलों में बादल छाए रहने और मेघगर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने की संभावना है। ऐसे में आगामी दिनों में सदी के तेवर तीखे होने के आसार हैं।

राजधानी जयपुर समेत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा जिले में देर रात से तेज हवा संग बौछारें गिरी। बारिश से पारे में गिरावट होने पर मौसम सर्द हो गया। श्रीगंगानगर के लाधूवाला, हनुमानगढ़ के टिब्बी और दौसा जिले के सिकराय कस्बे में तेज बौछारें गिरी। हनुमानगढ़ में छाई धुंध बारिश से छंटने पर लोगों को दमघोंटू जहरीली हवा से राहत मिली। जयपुर में भी आज सुबह सर्दी के तेवर तीखे रहे। जयपुर समेत कई जिलों में बीती रात हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया लेकिन बादलों की रही आवाजाही के कारण रात के तापमान में भी दो तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हुई। राजधानी जयपुर में बीती रात पारा दो डिग्री बढ़कर 21.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया। शेखावाटी और हाड़ौती अंचल के जिलों में भी बीती रात पारे में बढ़ोतरी मापी गई।

बीती रात से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। कूपवाड़ा में भी जबरदस्त बर्फबारी देखी गई। हिमाचल प्रदेश के कोकसार और लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी से कड़ाके की सर्दी का दौर रहा। हिमालय क्षेत्र में शुरू हुई बर्फबारी के असर से प्रदेश में आगामी दिनों में विंड पैटर्न में संभावित बदलाव होने व सर्द हवाएं चलने पर कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। सीकर में शुक्रवार सुबह भी लगातार दूसरे दिन बादल छाए रहे। सुबह कई इलाकों में मामूली बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि अब धूप निकलना शुरू हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दीपावली पर मौसम साफ रहेगा। दौसा जिले में शुक्रवार अलसुबह मौसम में अचानक आए बदलाव आने के साथ कई इलाकों में रिमझिम व मध्यम बारिश हुई। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ठंड का जोर बढ़ने लगा है। यहां अलसुबह दौसा जिला मुख्यालय समेत बांदीकुई व सिकराय क्षेत्र में बारिश हुई। इसके साथ ही सर्द हवाओं का दौर भी शुरू हो गया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर