जयपुर : (Jaipur) ‘डब्बा कार्टल’, ‘क्लास ऑफ 83’ (‘Class of 83’), जैसी चर्चित फिल्मों से पहचान बना चुके अभिनेता भूपेंद्र सिंह जाड़ावत (Actor Bhupendra Singh Jadaawat) को राजस्थानी प्रवासी फाउंडेशन ने ‘राजस्थान प्रवासी सम्मान’ (‘Rajasthan Pravasi Samman’) से नवाजा। यह सम्मान उन्हें उनकी कला, समर्पण और राजस्थान की संस्कृति को देश-विदेश में पहचान दिलाने के लिए दिया गया। सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, Deputy Chief Minister Diya Kumari) सहित कई मंत्री और प्रवासी राजस्थानी शामिल हुए। भावुक सोशल मीडिया पोस्ट में जाड़ावत ने वतन से दूर मिले प्रेम को “पूर्णता का आंसू” (“tears of completeness”) बताया और आयोजकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।