Jaipur : वेटनरी असिस्टेंट का अलग कैडर में ट्रांसफर करने पर रोक

0
97
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), default quality

जयपुर : (Jaipur) राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने पशु चिकित्सालय, रेनवाल, किशनगढ़ में वेटनरी असिस्टेंट के पद पर कार्यरत अपीलार्थी का अलग कैडर व पद विरुद्ध किए गए तबादला आदेश की क्रियान्विति पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अधिकरण ने पशुपालन निदेशक से जवाब तलब किया है। अधिकरण के सदस्य अनंत भंडारी और लेखराज तोसाडा ने यह आदेश हीरालाल चौधरी की अपील पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए। अधिकरण ने कहा है कि अपीलार्थी को वर्तमान पद पर ही कार्य करते रहने दिया जाए।

अपील में अधिवक्ता रामावतार बोचल्या ने बताया कि अपीलार्थी किशनगढ़ के बधाल पशु चिकित्सालय में वेटनरी असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। पशुपालन विभाग ने गत 15 जनवरी को उसका तबादला अलग कैडर के बीवीएचओ कोटखावदा, जिला जयपुर में लैब टेक्नीशियन के पद पर कर दिया। अपील में कहा कि किसी भी कर्मचारी का तबादला उसके कैडर के पदों पर ही किया जा सकता है। इसके बावजूद अपीलार्थी को दूसरे कैडर में ट्रांसफर किया गया। ऐसे में तबादला आदेश को रद्द किया जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए अधिकरण ने याचिकाकर्ता के तबादला आदेश पर रोक लगाते हुए उसे वर्तमान पद पर कार्य करते रहने को कहा है।