spot_img
Homecrime newsJaipur : एटीएम लुटने से बचाः बदमाश उखाड़ ले जाने की फिराक...

Jaipur : एटीएम लुटने से बचाः बदमाश उखाड़ ले जाने की फिराक में थे

जयपुर : सांगानेर सदर थाना इलाके में सोमवार को पुलिस की मुस्तैदी से एक एटीएम मशीन लूटने की बड़ी वारदात टल गई। यह घटना उस समय हुई जब पिकअप में सवार चार बदमाश एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन को लूटने के लिए आए थे। बदमाशों ने मशीन को रस्सी से बांधा फिर उसे पिकअप की मदद से उखाड़ भी लिया था। लेकिन इसी दौरान पास में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर पुलिस बदमाशों के भागने से पहले मौके पर पहुंच गई। बदमाश पिकअप गाड़ी में एटीएम मशीन को बांधकर ले जाने वाले ही थे कि ठीक उसी समय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख बदमाश मौके से फरार हो गए। एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी में पिकअप सवार बदमाशों की करतूत कैद मिली है। चोरी के प्रयास के चलते एटीएम और बूथ में टूट-फूट हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

थानाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि इस संबंध में महारानी फार्म शिप्रापथ निवासी देवराज सिंह गुर्जर (38) ने मामला दर्ज करवाया था कि वाटिका रोड पर 12 मील चौराहे पर एचडीएफसी बैंक का एटीएम लगा हुआ है। जहां बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाया और पिकअप लेकर आए बदमाश एटीएम चोरी के लिए बूथ के अंदर घुसे । बदमाशों ने एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों का एंगल चेंज कर ब्लैक स्प्रे कर दिया। लोहे की चेन से एटीएम को बांधकर चोरी के लिए पिकअप के पीछे बांध लिया। बूथ के अंदर लगे एटीएम को पिकअप से खींचकर उखाड़ने की कोशिश की। समय रहते जानकारी मिली जिस पर गश्ती दल तत्काल मौके पर पहुंचा। पुलिस की गाड़ी को दूर से आते देख कर बदमाश मौके से भाग निकले। वारदात करने वाले तीन बदमाश तो सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सभी बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। इस से उनकी पहचान नहीं हो सकी हैं। हालांकि जिस रास्ते से बदमाश निकले हैं उस रास्ते के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेजों की जांच की जा रही हैं। टीएसआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकृत अधिकारी देवराज सिंह ने बताया कि वारदात के समय एटीएम में करीब 23 लाख रुपये रखे हुए थे। सांगानेर सदर थाना पुलिस फुटेजों को खंगालने के साथ पिकअप सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर