9.8 C
London
Saturday, June 3, 2023
Homecinema galiJaipur : अभिनेत्री सारा और विक्की कौशल ने प्रशंसकों को राजमंदिर में...

Jaipur : अभिनेत्री सारा और विक्की कौशल ने प्रशंसकों को राजमंदिर में सिखाए डांस के स्टेप

जयपुर : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान सोमवार को हवामहल पहुंचे। दोनों ने यहां जयपुरी जूतियां भी खरीदीं। दोनों स्टार्स को देखने के लिए हवामहल के सामने प्रशंसकों की भीड़ लग गई। सारा अली खान और विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर जयपुर विजिट का एक ब्लॉग भी शेयर किया। इसमें दोनों एक्टर हवामहल पर जाने के बाद वहां शॉपिंग करते भी नजर आए। सबसे पहले वे लहरिया दुपट्टा खरीदने गए। जहां सारा ने दुपट्टों की खासियतों के बारे में बताया। गोटापत्ती वर्क के बारे में बताया। इस दौरान विक्की ने लहरिया दुपट्टा अपने सिर पर ओढ़ लिया। सारा ने इसके बाद अपने लिए जयपुरी जूतियां खरीदी।

सारा अली खान और विक्की कौशल फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को प्रमोट कर रहे हैं। सोमवार को दोनों राजमंदिर सिनेमाघर में पहुंचे। फिल्म के गाने ‘तेरे वास्ते’ पर रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस दी। विक्की ने दर्शकों को गाने के स्टेप सिखाए। विक्की ने इस गाने की कोरियोग्राफी एक-एक स्टेप और लाइव परफॉर्मेंस कर सभी को समझाई। सारा अली खान और विक्की कौशल ने अरिजीत सिंह के गाने ‘फिर और क्या चाहिए’ के जरिए अपनी केमिस्ट्री की झलक दिखाई। विक्की ने कहा कि राजस्थान मेरे लिए बहुत खास है, यहां मेरे जीवन का सबसे अहम हिस्सा जुड़ा हुआ है। मैं इसी धरती पर दूल्हा बना था और अपने सपनाें की राजकुमारी के साथ शादी की है। हमने हमारे अंदाज में यह शादी की। राजस्थान अपने रॉयल अंदाज के लिए जाना जाता है और अब इसमें हमारी रॉयल शादी भी जुड़ गई।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर