spot_img
Homecrime newsJaipur : हनीट्रेप में फंसा कर युवक से ऐंठ लिए 6 लाख

Jaipur : हनीट्रेप में फंसा कर युवक से ऐंठ लिए 6 लाख

जयपुर : करधनी थाना इलाके में एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर 10 लाख रुपए की डिमांड करने का मामला सामने आया है। डरा-धमकाकर झूठी शादी की फोटो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 6 लाख रुपए ऐंठ लिए।

जांच अधिकारी एसआई चमन लाल ने बताया कि गोविन्दपुरा करधनी निवासी 25 साल के युवक ने मामला दर्ज करवाया कि साल-2020 में एक शॉप पर जॉब के दौरान उसकी मुलाकात एक युवती से हुई थी। खरीदारी करने आने के दौरान मोबाइल नंबर लेकर कॉल कर बातचीत करने लगी। मिलने के बहाने बुलाकर साथ घुमना-फिरना शुरू कर दिया। बातचीत के दौरान अनवर नाम के लड़के के चुंगल से बचाने के लिए कोर्ट गवाह बनाने का दबाव बनाया। दिसंबर 2023 में बातों में आने पर कोर्ट ले जाकर बिना पढ़े गवा के तौर पर रियाजूदीन कुरैशी नाम के व्यक्ति ने डॉक्यूमेंट पर साइन करवा लिए।

आरोप है कि मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के कहकर युवती उसे साथ ले गई। मंदिर में पहुंचने पर आरोपी के साथ रियाजूदीन, युसुफ और अनवर नकवी ने जबरन फूल माला एक-दूसरे को पहनाकर फोटो खींच लिए। कहने लगे तुम्हारी शादी हो गई है और डॉक्यूमेंट पर तुमने साइन कर ही रखे है।

झूठी शादी करवाकर फोटोज को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर करीब 6 लाख रुपए ऐंठ लिए। विरोध करने पर एससी और एसटी एक्ट और रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगे। हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की डिमांड करने परेशान करने लगे। टॉर्चर से परेशान होकर स्थिति सुसाइड करने तक की पैदा कर दी थी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर