
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
जयपुर:(Jaipur) बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस(Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express) (train number 12480) के 11 डिब्बे सोमवार तड़के राजस्थान के पाली जिले में पटरी से उतर गए। इसमें 26 यात्री घायल हो गए।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने यहां बताया कि बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के बीच तड़के 3.27 बजे पटरी से उतरे गए थे। घटना में 26 यात्री घायल हुये हैं। रेलवे ने घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। प्रवक्ता ने यहां एक बयान में कहा कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पाली स्थित बांगड अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिये 16 यात्रियों को 25-25 हजार रुपये तथा गंभीर रूप से घायल एक यात्री को एक लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। रेलवे के उच्चाधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है या अन्य मार्गों से उन्हें चलाया जा रहा है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबरों की घोषणा की है।


