Jagdalpur : छग.कर्मचारी-अधिकारी संयुक्त मोर्चा का एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल 07 जुलाई को

0
189

जगदलपुर: (Jagdalpur) छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी संयुक्त मोर्चा से संबद्ध संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ, छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ संचालनालय कर्मचारी संघ सहित समस्त कर्मचारी, शिक्षक संगठन/एसोसिएशन ने एकजुट होकर 07 जुलाई को बस्तर जिला में एक दिवसीय हड़ताल की तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा से संबद्ध समस्त कर्मचारी संगठनों की अति आवश्यक बैठक स्थानीय पटवारी सदन लालबाग जगदलपुर में संपन्न हुई।

बैठक में पांच सूत्री मांगों को लेकर 07 जुलाई से एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल के साथ आंदोलन का ऐलान कर दिया है। यदि सरकार ने टालमटोल/ दमनकारी नीति जारी रखा तो अगस्त क्रांति के स्वरूप 01 अगस्त से समस्त कर्मचारी अधिकारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

संयुक्त मोर्चा से संबद्ध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी कैलाश चौहान, गजेंद्र श्रीवास्तव, आर डी तिवारी, अजय परिहार, रमाकांत द्विवेदी, राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश के कर्मचारी/ अधिकारी की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 07 जुलाई 2023 को बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के साथ-साथ समस्त ब्लॉक/तहसील मुख्यालयों में कर्मचारी अधिकारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना, प्रदर्शन एवं रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे, उसके बाद भी यदि कर्मचारीयो की मांग पूरी नहीं होती तो सभी 01 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि पांच सूत्रीय प्रमुख मांग में (1) गृह भाड़ा भत्ता को सातवें वेतनमान में दिया जाए (2) महंगाई भत्ता को केंद्र के समान देय तिथि से दिया जाए (3) समस्त वर्ग के कर्मचारियों की वेतन विसंगति के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए (4) कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन हेतु राज्य के समस्त कर्मचारियों को चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान तथा अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित किया जाए (5) पुरानी पेंशन की गणना नियुक्ति तिथि से करने तथा पूर्ण पेंशन की सेवा 30 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष किया जाए, जैसे मांगों पर राज्य शासन द्वारा अब तक समाधान कारक निर्णय नहीं लिए जाने के विरुद्ध 07 जुलाई को बस्तर जिले के सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल, कालेज, अस्पताल आदि बंद करने का निर्णय लिया गया है।

संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि 07 जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के कृषि उपज मंडी में प्रात: 10:30 बजे से धरना, प्रदर्शन तथा रैली का आयोजन किया गया है। बैठक में उपस्थित समस्त संगठनों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश के साथ-साथ अवकाश आवेदन फार्म आदि वितरित कर दिए गए हैं वहीं तहसील/ब्लॉकों के लिए भी पृथक से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। संयुक्त मोर्चा का एक जिला स्तरीय दल भी जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारियों से गेट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया है, 07 जुलाई को एकदिवसीय हड़ताल की तैयारी को लेकर बस्तर जिले में कार्यरत लगभग 35 से 40 कर्मचारी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।