spot_img
HomeJagdalpurJagdalpur : बस्तर संभाग में एक फरवरी 2025 तक 32 दिनों में...

Jagdalpur : बस्तर संभाग में एक फरवरी 2025 तक 32 दिनों में 36 हार्डकोर नक्सली मारे गये : सुन्दरराज पी.

जगदलपुर : (Jagdalpur) छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग नक्सली प्रभावित संभाग है। यहां बीते एक जनवरी 2025 से 1 फरवरी 2025 तक मात्र 32 दिनाें में सुरक्षाबलाें ने कुल 36 हार्डकोर नक्सलियाें के शव बरामद किए गए है। यह जानकारी आज रविवार काे पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने दी है।

सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुए वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जा रहे है। इस अभियान के तहत बस्तर संभाग के नक्स्ल प्रभावित इलाकाें में शनिवार 1 फरवरी काे मारे गये 8 नक्सलियाें सहित विगत 32 दिनों में कुल 36 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किये गये l उन्हाेंने बताया कि नक्सलियों के तमाम साजिश एवं कायराना हरकतों के बावजूद भी सुरक्षा बलाें के द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है l विगत 4-5 दशकों से बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विश्वास के दुश्मन बने नक्सली संगठन अपनी अंतिम सांस ले रहा है। क्षेत्र की जनता के जानमाल की रक्षा करने के दायित्वों का पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा अपनी जान की परवाह नही करते हुये पूर्ण समर्पित भाव से कार्य निर्वहन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में साल भर में हुए मुठभेड़ में 7 बड़े कैडर के नक्सली मारे जा चुके हैं, जिसमें जयराम उर्फ चलपति सीसीएम, 1 करोड़ रुपये इनामी निवासी आंध्र प्रदेश। दामोदर एससीएम, 50 लाख रुपये इनामी निवासी तेलंगाना। नीति उर्फ निर्मला डीकेएसजेडसी , 25 लाख रुपये इनामी निवासी छत्तीसगढ़, रूपेश, डीकेएसजेडस 25 लाख रुपये इनामी निवासी महाराष्ट्र, दसरू डीकेएसजेडस, 25 लाख रुपये इनामी निवासी ओडिशा, रणधीर, डीकेएसजेडस, 25 लाख रुपये इनामी निवासी तेलंगाना एवं जोगन्ना, डीकेएसजेडस 25 लाख रुपये इनामी निवासी तेलंगाना शामिल हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर