spot_img
HomeJabalpurJabalpur : परिजनों से बिछड़े 147 नाबालिग बच्चों को आरपीएफ ने रेलवे...

Jabalpur : परिजनों से बिछड़े 147 नाबालिग बच्चों को आरपीएफ ने रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंपा

जबलपुर : सम्पूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे में रेल सुरक्षा बल के द्वारा अलग-अलग अभियान चलाकर यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वर्ष 2024 में रेल सुरक्षा बल के द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों में ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ स्टाफ द्वारा 19 व्यक्तियों की जान बचाई गई। इसके साथ ही ऑपरेशन नारकोस के तहत 13 मामलों में 20 व्यक्तियों से बरामदगी करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित जीआरपी / सिटी पुलिस को सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही ऑपरेशन सतर्क के तहत आर्म्स एक्ट के 14 मामलों में 14 व्यक्तियों को पकड़कर संबंधित जीआरपी को सुपुर्द किया गया।

नगद कैश के साथ 04 व्यक्ति को पकड़कर आयकर विभाग को सूचित करने के उपरांत संबंधित जीआरपी को सुपुर्द किया गया। एक व्यक्ति को सोने के आभूषणों को जब्त कर जीआरपी को सुपुर्द किया गया। तथा शराब के साथ पकड़े गए। उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके अलावा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत यात्रियों की सामान चोरी के 68 आरोपियों को पकड़कर संपत्ति की बरामदगी करते हुए संबंधित जीआरपी को सुपुर्द किया गया जिससे 68 प्रकरणों को हल किया गया। एक अन्य कारवाई में अपने परिजनों से बिछड़े 147 नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लाइन या उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया। आरपीएफ द्वारा 33 व्यक्तियों जिनमे बुजुर्ग नागरिक, महिलाये, शारीरिक रूप से अक्षम और वीमर शामिल हैं,को यात्रा के दौरान सहायता प्रदान की गई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर