Jabalpur: जबलपुर: पांचवें चरण का रोजगार मेला आज

0
157

केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार 250 युवाओं को प्रदान करेंगे नियुक्ति पत्र

जबलपुर:(Jabalpur) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में एक वर्ष में 10 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करने के पांचवां सोपान में आज (मंगलवार को) जबलपुर सहित देश में 45 स्थानों पर एक साथ रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। पांचवें सोपान में लगभग 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी आनंद जैन ने बताया कि जबलपुर में रोजगार मेले का आयोजन डाक विभाग द्वारा किया जाएगा। इसमें डाक विभाग, भारतीय रेल, सीडीए एवं सीओडी के 250 युवाओं को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।

डाक विभाग के अनुसार, यह कार्यक्रम उत्सव सामुदायिक रेल भवन मदन महल में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल उद्बोधन सुबह 10.30 बजे प्रसारित किया जाएगा।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार सुबह 9.30 बजे मदन महल स्थित उत्सव रेल सामुदायिक भवन में आयोजित पाँचवें रोजगार मेले में भाग लेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे मण्डला रोड स्थित दत्त स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय पुनर्वास परिषद, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राष्ट्रीय नीति के अनुरूप दिव्यांगता के क्षेत्र में प्रशिक्षण और मानव संसाधन विकास की क्षमता निर्माण पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होंगे और तत्पश्चात शाम 4 बजे विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।