spot_img

Jabalpur : कलेक्टर के निर्देश पर बुक सेलर्स की जांच करने पहुंचे पांच एसडीएम

जबलपुर : कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को पूरे जिले में बुक सेलर्स की जांच हेतु पांच एसडीएम अलग-अलग स्थान पर जांच की एसडीएम द्वारा की गई। बुक सेलर्स की जांच में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। अलग-अलग एसडीएम ने जो कार्यवाही की है उनमें गोरखपुर एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने संगम बुक डिपो में जांच की। जहां पर अनियमितता के तौर पर एक ही पब्लिकेशन की बुक जिसके एक ही सिलेबस थे अलग-अलग नाम में मिली। इन अलग-अलग पाठ्यक्रम भी एक ही था पर उनके रेट में 100रूपये का फर्क था। यह पुस्तक फ्रेंड्स पब्लिकेशंस की थी।

एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर कक्षा 1 से लेकर 12 तक की सभी बुक के आईएसबीएन नंबरों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान कई आईएसबीएन नंबर फर्जी मिले। वहीं अधारताल एसडीएम शिवाली सिंह की टीम ने राधिका बुक पैलेस पर जांच की कार्यवाही की। इसके साथ ही जबलपुर एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर की टीम ने राधिका बुक पैलेस के दूसरे संस्थान की जांच की। एसडीएम पाटन मानवेंद्र सिंह ने रामपुर स्थित राधिका बुक पैलेस के तीसरे संस्थान की जांच की। वहीं एसडीएम रांची रघुवीर सिंह ने चिल्ड्रन बुक डिपो की जांच की। इन पांचों एसडीएम ने इन बुक शॉप में मिली अनियमितता की जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है जो संभवतः कलेक्टर को सौंपी जाएगी। इसके बाद कलेक्टर जबलपुर द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी। कुछ बुक संचालकों ने आरोप लगाया है की शहर में बड़े-बड़े स्कूलों की बुक्स चुनिंदा जगहों पर मिलती है। जिसमें राधिका बुक और चिल्ड्रन बुक डिपो प्रमुख है। बहरहाल कलेक्टर के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति है। वही अभिभावक वर्ग कलेक्टर की इस कार्रवाई से खुश है।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles