spot_img

Istanbul : गोताखोरों ने तीन लापता दमकलकर्मियों का पता लगाया, जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था हेलिकॉप्टर

इस्तांबुल:(Istanbul ) तुर्किये में लापता तीन दमकलकर्मियों का रविवार को स्कूबा गोताखोरों ने पता लगाया। पश्चिमी रिजॉर्ट शहर इजमिर के पास दमकल कर्मियों का हेलिकॉप्टर एक जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

कृषि एवं वानिकी मंत्री इब्राहिम युमाकली ने कहा कि 16 सितंबर (शनिवार) रात जंगल की आग बुझाने के लिए पानी उठाते समय हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलिकॉप्टर में तीन किर्गिज नागरिक और एक तुर्क शामिल थे। घटना के तुरंत बाद किर्गिज नागरिकों में से एक को बचा लिया गया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया। युमाकली ने बताया कि गोताखोरों ने दुर्घटना वाले मलबे की पहचान कर ली है। हालांकि अभी वे कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे हैं क्योंकि वहां देखने के लिए कोई माध्यम नहीं है।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles