Islamabad : पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने उत्तरी वजीरिस्तान में अफगान सीमा से आतंकियों की घुसपैठ रोकी

0
19

इस्लामाबाद : (Islamabad) पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने उत्तरी वजीरिस्तान में अफगान सीमा से आतंकियों की घुसपैठ को विफल कर दिया। जवानों ने इस दौरान ताबड़तोड़ गोलीबारी कर 30 आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों का संबंध तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreek-e-Taliban Pakistan) (TTP) से बताया गया है।

डॉन अखबार की खबर के अनुसार, सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (‘Inter-Services Public Relations’) (ISPR) आज सुबह बताया कि यह सफलता खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हसन खेल तहसील में मिली है। सेना ने यहां पाकिस्तान-अफगान सीमा के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreek-e-Taliban Pakistan) (TTP) के 30 आतंकवादियों को मार गिराया ।

आईएसपीआर के अनुसार, पिछले साल जुलाई में सरकार ने टीटीपी को प्रतिबंधित करते हुए फितना अल खवारिज (Fitna al Khawarij) नाम दिया था। मारे गए आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार, विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद किया गया है। आईएसपीआर ने इस सफलता के लिए सुरक्षा बलों सतर्कता और तत्परता की सराहना की।