Islamabad (Pakistan) : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में किफायतुल्लाह के घर पर गोलीबारी में घायल बेटे-बेटी की मौत, पत्नी गंभीर

0
31

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) : (Islamabad (Pakistan)) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के मुफ्ती किफायतुल्लाह गोलीबारी में घायल (Mufti Kifayatullah of Jamiat Ulema-e-Islam-Fazl (JUI-F) was injured) हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मुफ्ती किफायतुल्लाह मलकंद जिले की तहसील बटखेला स्थित अपने आवास पर हुई गोलीबारी में जख्मी हो गए।

जियो न्यूज की खबर (Geo News quoted) में लेवी के अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी गई कि जेयूआई-एफ के जिला अध्यक्ष किफायतुल्लाह को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस गोलीबारी में उनके बेटे और एक बेटी की मौत हो (His son and a daughter died in this firing) गई। उनकी पत्नी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया गया है कि हमलावर मौके से फरार हो गया।

किफायतुल्लाह पर यह ताजा हमला जेयूआई-एफ़ नेताओं पर हुए हमलों की पृष्ठभूमि में हुआ है। इस साल मार्च में बलूचिस्तान के खुजदार जिले में जेयूआई-एफ के दो नेताओं वडेरा गुलाम सरवर और मौलवी अमन उल्लाह (Ghulam Sarwar and Maulvi Aman Ullah) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।